
जयपुर सीरियल बलास्ट की साजिश में शामिल इनामी आतंकी मध्यप्रदेश में गिरफ्तार
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
जयपुर को 12 किलो आरडीएक्स से दहलाने की साजिश इमरान के पोल्ट्रीफॉर्म पर ही हुई थी। यह सब खुलासा पकड़े गए साजिशकर्ताओं से पूछताछ में हुए है।
असल में 13 मई 2013 को जयपुर में एक के बाद एक 8 बम धमाके हुए थे। जिसमे कई जान गई थी। इसके बाद इस बार फिर 13 मई को 12 बम धमाके 12 किलो आरडीएक्स से करने की साजिश इमरान के पोल्ट्री फॉर्म पर ही रची गई थी। साजिश के अनुसार सूफा संगठन के बजाए बम धमाकों के बाद इमरान अल सूफा नाम के संगठन के मार्फत ई मेल करके लेता। इसका उद्देश्य यह बताना था कि सिमी को समाप्त करने से कुछ नहीं होगा, संगठन बंद हो सकता है, विचारधारा नहीं।