G-2P164PXPE3

तेज रफ्तार पिक-अप ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर ,दो घायल

तेज रफ्तार पिक-अप ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर ,दो घायल

दुद्धी सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव के ठेमा नदी पुल के समीप एक तेज रफ्तार पिक-अप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।जिसमें बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे दुद्धी-अमवार मार्ग के खजुरी ठेमा नदी पुल के समीप निमियाडीह गांव से बाइक सवार दो लोग दुद्धी आ रहे थे इसी दरमियान अमवार की ओर से दुद्धी की ओर आ रही एक तेज रफ्तार पिक-अप ने दोनों बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ।इस हादसे में बाइक चालक निमियाडीह गांव के ग्राम पंचायत सहायक नेयाजुद्दीन 27 पुत्र मैनुद्दीन व बाइक के पीछे सवार मुमताज 48 पुत्र कासिम दोनों निवासी ग्राम निमिडीह गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना की सूचना निमिडीह ग्राम प्रधान फखरूद्दीन अंसारी ने सेल फोल के जरिए थाना प्रभारी मनोज सिंह को दी ।जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया।घटना में पंचायत सहायक का बाया पैर फैक्चर हो गया है वहीं बाइक सवार मुमताज के सीने में तेज चोट लगने से खून की उल्टी हो रही थी ।दोनों घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है ।
घटना की सूचना लिखित रूप से थाने में दे गई है ।पुलिस पिक-अप को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment