
बकरी चोरों के शक्रिय होने से ग्रामीणों में दहसत का माहौल ।
नौगांव । बकरी चोरों के सक्रीय होने से क्षेत्र से लगातार बकरी चोरी होने की वारदातें सामने आ रही है महज कुछ ही महीने पहले अलीपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से बकरियां चोरी होने का सिलसिला थमा ही नही था कि थाना क्षेत्र के गांव में एक ही रात में पांच घरों में चोरों ने धावा बोलकर 13 नग बकरियां चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है लेकिन इन बकरी चोरों तक पुलिस नही पहुच पा रही है।
जिससे इनके हौसले बुलंद है और क्षेत्र में बकरी चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहे है इन चोरों से ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है मिली जानकारी के अनुसार नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में शुक्रवार की रात्रि बकरी चोरों ने एक ही रात में खेत खलिहानों में बने दो घरों सहित गांव के तीन घरों से एक दर्जन बकरियां चोरी कर रफूचक्कर हो गए बकरी चोरों ने खेत पर बने घर के बाहर सौ रहे रामसहाय यादव और उनकी पत्नी कस्तूरी यादव के यहाँ से दो बकरी चोरी की जब पति पत्नी को आहट मिली तो वह जागे और देखा कि उनकी बकरी को लेकर चोर जा रहे है तभी मना करने पर कस्तूरी यादव के गले से सोने का लॉकेट छीनते हुए पति पत्नी को घर के अंदर बंद कर बाहर से कुंदी लगाकर धमकाते हुए भाग गए तो वही कुछ ही दूरी पर खेत मे ही बने घर मे रह रहे कस्तूरी यादव के छोटे भाई मुन्ना यादव के यहां से घर की दीवार तोड़कर 6 नग बकरियां चोरी की ओर गांव में बकरी चोरों ने रामकुमार राजपूत के यहां से 4 और भाइयन यादव के घर से 1 बकरी चुराई इसके बाद गांव में रह रहे मुन्ना यादव पिता आसाराम यादव के घर से बकरी चुरा रहे थे तभी चोरों की आहट सुन परिजन जागे और बकरी चोरों को पत्थर फेंककर मारने लगे और ग्रामीणों को आवाज दी ग्रामीणों के जगाने की आहट सुन चोर वहां से भाग निकले और ग्रामीणों द्वारा रात में चोरों की तलाश की गई लेकिन चोरों का कहि भी अतापता नही लगा सुवह होते ही गांव में बकरी चोरी की खबर आग की तरह फैल गई और चोरी की सूचना थाने में दी सूचना पर पहुची डायल 100 सहित पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर बकरी चोरों की तलाश की जा रही है।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर