G-2P164PXPE3

फतेहगंज पश्चिमी से मां बगिया वाली माता के मंदिर से पूर्णागिरि के लिए ज्योत ने किया प्रस्थान

फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला माली में स्थित मां बगिया वाली माता के मंदिर से पूर्णागिरि के लिए अखंड ज्योति लेकर भक्तगणों ने प्रस्थान किया। 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को भक्तगण ज्वाला देवी से ज्योत लेकर आए मोहल्ला माली में माता बगिया वाली मंदिर पर ज्वाला देवी से लाई हुई ज्योति स्थापित हुई थी आज आचार्य पवन पांडे के द्वारा माता के दरबार में माता का यज्ञ होने के उपरांत उस ज्योति को लेकर आज 7 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को भक्तगणों ने भक्ति श्रद्धा पूर्वक माता पूर्णागिरि वाली माता के दरबार में पद यात्रा के लिए भक्ति निकले मां पूर्णागिरि जाने वाले भक्तों में गुरु कृष्ण पाल जी सोनू ठाकुर उमंग ठाकुर ठाकुर सोनू सिंह पवन माली मनोज सैनी कल्लू सिंह राजा रस्तोगी बबलू सैनी अमन सिंह आदि सैकड़ो भक्त पैदल पदयात्रा लेकर निकले। यात्रा लोधी नगर चौराहा से होते हुए पूर्णागिरि के लिए निकले। यात्रा में सुबोध पोरवाल अंकेश माली राम गुप्ता पवन पांडे राजा रस्तोगी अखिलेश सैनी सत्य प्रकाश सैनी आदि लोगों ने ज्योति का पुष्प वर्षा कर नगर के चौराहे पर बाबू स्वागत किया।

पवन पाण्डेय जिला रिपोर्टर बरेली

Leave a Comment