G-2P164PXPE3

नगर पंचायत इंदौरी में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता

प्रीतम यादव ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़!
कवर्धा — नगर पंचायत इंदौरी में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता और सुशासन के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित “अटल परिसर” का लोकार्पण कर समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
भावना बोहरा ने बताया कि पार्टी की विचारधारा राष्ट्रहित को प्राथमिकता देती है और भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। उन्होंने छह प्रमुख लक्ष्यों जैसे गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला सशक्तिकरण, युवा स्वावलंबन और किसान कल्याण पर केंद्रित योजनाओं को देश के विकास की रीढ़ बताया।
स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी आजीवन राष्ट्र की प्रगति और राष्ट्र के नागरिकों की उन्नति में समर्पित रहे। भारत के नवनिर्माण में उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।

अटल जी के सुशासन एवं एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सार्थक करते हुए जनकल्याण व प्रदेश के “विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

इस अवसर पर नगर पंचायत इंदौरी की अध्यक्ष श्रीमती मित्रीन बाई महंगी लाल मांडले जी, सभी पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment