
52 वे जय अंबा माता मेले का समापन समारोह आयोजित हुआ भगवान सत्यनारायण जी की कथा करके ईश्वर का किया धन्यवाद।
ताल। नगर परिषद ताल में 52 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे जय अंबा माता मेले का अयोजन नगर परिषद ताल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार चैत्र शुक्ल नवरात्र के अवसर पर आयोजित किया गया जिसका समापन समारोह दिनांक 10 अप्रैल 2025 गुरुवार को मेला मंच पर आयोजित किया गया उक्त मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार, अध्यक्षता की वरिष्ठ नागरिक नंदलाल राठौड़ पटेल, एवं विशेष अतिथि के रूप में पुखराज पितलिया, भेरुलाल परमार, अभय मुनत, भेरूलाल माली, आजाद लाला, भेरूलाल पटेल, ओम प्रकाश चौहान, उपस्थित रहे मंच पर पं. दिलीप शर्मा ओर पत्रकार वाहिद खान पठान का भी स्वागत किया गया। परिषद की ओर से अध्यक्ष मुकेश परमार, मेला अध्यक्ष दिनेश माली, सभापति गोरधन पोरवाल, अनिल परमार, पार्षद पवन मोदी, पंकज शुक्ला, अनवर मिर्जा, आजाद पटेल, मेहरबान अली, ने उपस्थित अतिथियों का साफा बांध कर, माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कर्मचारियों की ओर से शमशाउद्दीन खान ने परिषद अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। मंच से पंकज शुक्ला, पवन मोदी, पं. दिलीप शर्मा, वाहिद खान पठान, पुखराज पितलियाँ ने अपनी बात रखी मेला अध्यक्ष दिनेश माली ने मेला आयोजन सफल होने पर बधाई दी। मंच से नपा अध्यक्ष मुकेश परमार ने मेला आयोजन, व्यवस्थाए ओर व्यापारीयों व्यवसाय के बारे में विस्तार से उदबोधन दिया मुख्य अतिथि राजेश परमार ने वर्ष 1973 से आयोजित होने वाले मेले के 52 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजनकर्ता परिषद ओर कर्मचारियों को शुभकामनायें दी ओर पूर्व के मेले ओर वर्तमान की परिस्थिति से नागरिकों को अवगत कराया। कार्यक्रम पश्चात भगवान सत्यनारायण जी की संगीत में कथा का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक पंडित दिलीप शर्मा के द्वारा संगीतमय कथा की गई। संचालन जगदीप सिंह कुशवाह ने किया नगर परिषद की ओर से आभार मोहित शर्मा ने माना।