G-2P164PXPE3

पेट्रोल पंप मालिक व भतीजे पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पेट्रोल पंप मालिक व भतीजे पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव

 

दिनांक 11.04.2025 को फरियादी निशांत तिवारी द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 10.04.2025 को रात्रि लगभग 10:45 बजे वे अपने पेट्रोल पंप पर खड़े थे, तभी तीन युवक मोटरसाइकिल से वहाँ आए और सिगरेट पीने लगे। फरियादी द्वारा मना करने पर तीनों युवकों ने विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और अन्य ग्राहक भी वहाँ एकत्र हो गए, जिन्होंने युवकों को समझाने की कोशिश की। इसके बावजूद वे नहीं माने और फरियादी को अश्लील गालियाँ देने लगे।

 

जब फरियादी का भतीजा पूर्वांश तिवारी उन्हें समझाने आया, तो उनमें से एक युवक ने अपनी कमर से चाकू निकालकर पूर्वांश पर हमला कर दिया, जिससे उसके बाएँ हाथ की भुजा पर गंभीर चोट आई। बीच- बचाव करने पर फरियादी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगली बार उलझे तो जान से खत्म कर देंगे और मौके से फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 296, 118(1), 351(2), 3(5) BNSका पंजीबद्ध किया गया था l

 

विवेचना में धारा 118(2) BNS इजाफा की गईं

 

आरोपियों की पतासाजी कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान सूचना मिली कि प्रकरण के आरोपी काली चट्टान माता मंदिर के पीछे, कालापाठा में मौजूद हैं। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दोनों बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया। एक बाल अपचारी से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। दोनों को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

 

महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद कुमरे थाना प्रभारी गंज, उप निरीक्षक रणधीर राजपूत, प्रधान आरक्षक मयूर, प्रधान आरक्षक आशीष चौहान, आरक्षक अनिरुद्ध, आरक्षक दीपेन्द्र साइबर सेल एवं नवीन की सराहनीय भूमिका रहा

Leave a Comment