
शातिर चोर के पास से विभिन्न कंपनियों के 39 स्मार्टफोन बरामद
एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई मोबाइल चोर गिरोह में मचा हड़कंप
प्रयागराज एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में मोबाइल चोर गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनी कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने की बड़ी कार्रवाई नैनी क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के शातिर लूटेरा अभिषेक अग्रहरी पुत्र राकेश अग्रहरी निवासी बजरंग मंडी गऊघाट थाना मुट्ठीगंज को गिरफ्तार किए पुलिस टीम ने शातिर चोर के पास से विभिन्न कंपनियों के 39 चोरी व लूट के स्मार्ट मोबाइल को किया बरामद बता दे यमुनापार एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह काफी तेज पुलिस अफसर के नाम से विभाग में जाने जाते हैं पूर्व में यमुनापार के लालापुर में बतौर थाना प्रभारी रहकर खनन माफिया शराब तस्कर से लेकर गाजा माफियाओं के अवैध कारोबार में ताला लगाते हुए कई खुलासा करने में सफलता हासिल किए थे जिनकी अच्छी कार्यप्रणाली को देखते हुए जिले के एसएसपी द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई क्षेत्रवासियों का कहना है संतोष कुमार सिंह की लोकप्रियता यमुनापार में अच्छी मानी जाती है आम जनमानस के प्रति अच्छा व्यवहार है और मुखबिर तंत्र को भी काफी मजबूत किए हैं जिस वजह से लगातार बड़ी सफलता हाथ लग रही है।
पवन कुमार पाल
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
इंडियन टीवी न्यूज़