उरई(जालौन);
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी पर जानलेवा हमला:
युवक की गर्दन कटी, लहूलुहान हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती:
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर से हजारों किलोमीटर मुम्बई से चलकर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी पर युवती के परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसे पुलिस द्वारा गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर निवासी मंजूर खां के पुत्र 23 वर्षीय दस्तगीर का ग्राम रसूलपुर निवासी इकबाल खां की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दस्तगीर के पिता मंजूर खान मुंबई में रहकर परिवार का भरण-पोषण करता था। चार दिन पहले घर लौटकर आया था। गुरुवार की सुबह दस्तगीर युवती से मिलने के लिए रसूलपुर गया था तभी किसी बात को लेकर युवती व उसके बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच युवक ने गले में चाकू मार लिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद युवती के घर वालों ने युवक के स्वजन व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज उरई भेजा। पुलिस ने युवती के घर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि युवती ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी। वही ग्रामीणों के अनुसार दोनों लोगों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते युवक सीधा मुंबई से चलकर रसूलपुर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। जिसे देखकर आग बबूला हुए युवती के परजनों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में गोहन थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। युवती ने बयान में बताया कि युवक ने खुद चाकू मारी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है। इस प्रकरण में सीओ माधौगढ़ ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश
