
सहारनपुर के गागलहेडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन कटान के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गागलहेडी पुलिस ने बाइपास कट के पास एक गोदाम में छापेमारी कर ढोलीखाल, लोहानी सराय के 05 कबाड़ियों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई फाइनेंस कंपनियों के वाहनों के अवैध कटान को लेकर की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कंडम वाहनों के कटान की आड़ में इस गोदाम में अवैध वाहन कटान का कारोबार चल रहा है। छापेमारी के दौरान मौके पर ज़ायलो फाइनेंस की एक कार कटान की स्थिति में मिली, साथ ही एक सेंट्रो और एक फिएट कार भी वहां मौजूद थीं जबकि एक आल्टो भी गोदाम के बाहर खड़ी मिली हैं. पुलिस ने इन वाहनों को जब्त कर लिया और हिरासत में लिए गए कबाड़ियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई अवैध वाहन कटान और फाइनेंस कंपनियों के वाहनों की चोरी से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़