सीमांकन की गई भूमि पर केंद्रीय विद्यालय का बोर्ड हुआ स्थापित ।
क्षेत्रीय सांसद के प्रयासों से नगर को बड़ी सौगात देकर शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय की एक टीम के द्वारा केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए नगर के कई स्थानों का सर्वे किया गया। जिससे भूमि का सीमांकन कर जल्द ही विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो सके।


इसी के चलते सर्वे टीम द्वारा किये गए सर्वे के महज चौथे दिन यानी मंगलवार को एसडीएम विनय दुवेदी, तहसीलदार पीयूष दीक्षित ने राजस्व अमले के साथ केंद्रीय विधायल के निर्माण के लिए पलेरा रोड स्थित बीरपुरा मौजा में दस एकड़ जमीन का निरीक्षण कर सीमांकन किया गया ओर जमीन का सीमांकन होते ही केंद्रीय विद्यालय का बोर्ड लगा दिया और जेसीबी मशीन के माध्यम से सीमांकन की गई जमीन को चिन्हित कर गड्ढे खोदकर चिन्हित किया गया केंद्रीय विद्यायल पलेरा रोड पर बीरपुरा मोजे में मेन रोड से एक किलोमीटर की भी कम दूरी पर स्तिथ है केंद्रीय विद्यायल की जमीन का सीमांकन होते ही नगर सहित क्षेत्र के लोगो ओर विद्यार्थियों में हर्ष की लहर दिखाई दे रही है केंद्रीय विद्यालय की भूमि का सीमांकन होते ही जल्द ही निर्माण कार्य की प्रकिया शुरू होगी इस दौरान एसडीएम विनय दुवेदी, तहसीलदार पीयूष दीक्षित सदर पटवारी हरनारायण शर्मा सहित राजस्व अमला मोजुद रहा ।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर