
इंडियन टीवी न्यूज़ से लखन प्यासी
देवडोंगरा गांव में ग्रामीणों को चौपाल में बताई गई जल संरक्षण की तकनीक
कटनी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक एक मझगवां फाटक के ग्राम देवडोंगरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को बताया गया कि आने वाले बारिश के समय में हम घर-घर में सोखता गड्ढा बनाकर अधिक से अधिक वर्षा जल को संचित कर जल स्तर को बढ़ा सकते हैं एवं खेतों की मेढ़ का बंधान करके जलस्तर को बढ़ाया जा सकता है।
इस संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए दृष्टि मानव विकास समिति के अध्यक्ष मनीष पांडेय द्वारा उपस्थित लोगों के बीच में अपनी बात रखी गई।
चौपाल में बसंत लाल यादव, अमृत लाल यादव, कमलेश चौधरी, उमेश यादव, दयाल यादव चौधरी, सुनील यादव, माही लाल यादव, हिम्मत दादा, मैंकू आदिवासी बाबूलाल श्रीवास मुन्ना चौधरी खुशी लाल आदिवासी विवेक पांडे प्रभांशु पांडे आदि की उपस्थिति रही।।