
,सहारनपुर खबर
सपा के प्रदेश सचिव इसरार चौधरी ने सांसद इमरान मसूद को मरहुम काजी रशीद मसूद की विचारधारा का विरोधी बताते हुए कहा की सासद सभी के अहसानों को भूल गये है वह सर्व समाज विरोधी है खास तौर से आशु मलिक जी ने अपनी विधानसभा चुनाव से 47000 से चुनाव जितवा कर संसद मे भेजा था उस को भी यह भूल गए यह इंसान भाई को भाई से लड़ाता है इसी का मास्टर है
भारतीय जनता पार्टी को जनपद सहारनपुर में चुनाव जितवाने की मुहिम में लगातार सांसद जी लगे हुए हैं उन्होंने जिस प्रकार आशु मलिक जी के बारे में शब्द बोले हैं यह पिछड़ा वर्ग का अपमान है जिसको मुस्लिम पिछड़ा वर्ग कभी नहीं भूलेगा
श्री इसरार चौधरी ने इमरान मसूद को चैलेंज करते हुए कहा कि उसमें दम है तो पश्चिम उत्तर प्रदेश की कोई भी सीट चुन ले और आशु मलिक जी का वहां पर मुकाबला कर ले आशु मलिक जी अपने आप में इतनी बड़ी शख्सियत है कि वह उनके सामने कुछ भी नहीं इसमें अगर दम है तो सहारनपुर देहात से खुद ही चुनाव लड ले हम इनको बीडीसी भी बनने नहीं देंगे
इसरार चौधरी ने सानसद पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका एकमात्र मकसद जनपद सहारनपुर में भाजपा को चुनाव जितवाना है
इसरार चौधरी ने कहा कि यह क्यादत के नाम पर धोखा है इसने कभी भी किसी का भी सम्मान नहीं किया चाहे पूर्व सांसद मरहूम नवाब मंसूर अली खान हो, पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान हो या विधायक उमर अली खान हो,पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल हो या उनके सगे चाचा मरहूम काजी रशीद मसूद ही हो इन्होंने सभी का विरोध किया मुसलमान ने सब भूलकर इनको सांसद बनवाया और आज सांसद बनते ही भाजपा की गोद में बैठकर यह चुने हुए विधायकों का विरोध कर रहे हैं जिससे जाहिर हो रहा है कि यह भाजपा के एजेंट है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़