
बांदा नरैनी दशरथ पुरवा गांव के दस गरीब परिवारों पर दबंग जितेंद्र यादव का कहर।
दबंगई और गुंडई के बल पर जबरिया गरीबों की कालोनियों को दबंग जितेंद्र यादव कर रहा जमींदोज
जहां भाजपा सरकार में योगी जी मोदी जी को चुनौती दे रहा दबंग जितेंद्र यादव।
पूरा मामला बांदा नरैनी क्षेत्र के दसरथ पुरवा गांव का है जहां करीब दो दर्जन गरीब ग्रामीण ने बांदा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि हम लोग अनुसूचित जाति बस्ती में विगत 40 वर्षों पहले के सरकारी बने निर्बल आवासों में हम सब परिवार आबाद हैं ।गांव व बाहर के गुंडा व दबंग किस्म के जितेंद्र यादव उर्फ जीतू पुत्र अज्ञात निवासी बाबा तालाब बांदा के साथ में चेतराम का भाई चेतराम पुत्र चुनुबाद शैलेन्द्र पुत्र राजा चुनकु पुत्र चुनुबाद गुड्डू पुत्र रामअवतार तथा चुनकु का मामा और एक दर्जन अज्ञात लोग जो सभी लोग ग्राम पंचायत मुगौरा गांव के निवासी है ।उक्त सभी लोग दबंगई गुंडई वाले अंदाज में जेसीबी मशीन के साथ फरसा भाला लाठी असलहे लेकर दिनांक 10 5 2025 की अर्ध रात्रि 11 20 पर आए और दबंगई के साथ ग्रामीणों के 10 निर्बल आवासों को गाली गलौज करते हुए जेसीबी मशीन से ध्वस्त करके गिरा दिया जब इसका निर्बल आवास के निवासियों ने विरोध किया तो लाठी रॉड असलहों से सभी लोगों को जान से मारने की नियत से मारने दौड़े वही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग बमुश्किल से अपने परिवारों के साथ जान बचाकर भगे और डायल 112 को घटना की पूरी जानकारी देते हुए अपनी जानमाल की रक्षा हेतु गुहार लगाई मौके पर 112 नंबर पहुंची तभी हमलोगों की जान बच पाई। ग्रामीणों ने बताया कि अगर मौके पर 112 नंबर नहीं पहुंचती तो हम लोगों की सामूहिक हत्या भी हो सकती थी।वही पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और दूसरे पक्ष के प्रभावशाली होने के चलते हमारी रिपोर्ट उस दिन न लिखकर दूसरे दिन लिखी गई और दूसरे पक्षों के कहने पर मुकामी पुलिस ने दोनों पक्षों का 107 116 151 में चलान कर दिया
पुलिसिया शह मिलते ही दबंगों के इतने हौसले बुलंद हुए कि जबरजस्ती आवासीय कालोनियों में कब्जा करने में लगे हुए है और लगातार निर्बल आवास के निवासियों को डराया धमकाया जा रहा है। वही पीड़ितों का कहना है कि आवासीय कालोनियों की भूमि पर जबरजस्ती कब्जा करने के नाम पर हमारे ऊपर कोई भी प्राण घातक हमला व बड़ी वारदात हो सकती है।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हल्का पुलिस व विपक्षी गण की होगी इसलिए न्यायहित में गुंडों और दबंगों पर कठोर कार्यवाही नितांत आवश्यक है जिससे गरीबों के आसियाने को कब्जाने की हिमाकत न कोई कर सके
योगी सरकार में अगर इस तरह गुंडे दबंग गरीबों पर करते रहे अत्याचार और प्रशासन न्याय करने के बजाए दबंगों गुंडों का खुलकर साथ दे तो यह बहुत बड़ी तौहीन होगी ।
आज करीब दो दर्जन पीड़ित महिलाओं पुरुषों ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई और कहा कि हमारी ध्वस्त कालोनियों उसी जगह बनवाया जाए और हुए नुकसान का हमे मुआवजा दिलाया जाय और दबंग गुंडों पर कठोर कार्यवाही कर हम गरीबों को न्याय दिलाया जाय।
रिपोर्ट – ताहिर अली बांदा से