
लोकेशन टीकमगढ़
रिपोर्टर
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
पलेरा
शादी समारोह से लौट रहे नाबालिक बाइक सवार भाई बहन को शद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत
पलेरा
शादी समारोह से लौट रहे नाबालिक बाइक सवार भाई बहन को शद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत
पलेरा।। नगर से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित गोवा नर्सरी के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार नाबालिक भाई बहन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत। यह घटना कनेरा चौकी अंतर्गत आने वाले गोवा गांव के पास हुई, जहाँ बाइक सवार के द्वारा ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय यह हादसा सामने आया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होता देख ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, ग्रामीणों की सूचना पर कनेरा चौकी प्रभारी आकाश रूसिया के द्वारा रास्ते में ही ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया इसके साथ ही घटनास्थल पर पहुंचते हुए मौके का पंचनामा तैयार कर दोनों शव को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। कनेरा चौकी प्रभारी आकाश रुसिया से मिली जानकारी के अनुसार राज खटीक पिता कमल खटीक उम्र 15 साल एवं उसकी बहन मुस्कान खटीक उम्र 16 साल दोनों निवासी ग्राम बाछोन तहसील चंदला जिला छतरपुर रिश्तेदारी में चंदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव पैतपुरा आए हुए थे। सोमवार की सुबह बापिस लौटते समय बाइक सवार राज और मुस्कान को गोवा नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर दोनों भाई बहन की मौत हो गई। पुलिस ने इस पूरे मामले में नीले रंग का पॉवरट्रैक ट्रैक्टर जप्त करते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।