
दुद्धी एसडीएम ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की बैठक
दुद्धी सोनभद्र। एसडीएम निखिल यादव ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने नगर में होने वाली जन समस्याओं को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि सफाई अभियान के तहत नगर में होने वाली जन समस्याओं को लेकर सुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में नाली जाम की समस्या, पानी सप्लाई की समस्या और सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि यह अभियान डेढ़ माह तक चलेगा और इस दौरान नगर के लोग उनसे मिलकर अपनी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और वे इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।
एसडीएम ने नागरिकों से अपील की है कि नगरवासी अपनी समस्याओं को लेकर आगे आएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें। इससे नगर की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग मिलेगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह