
राजस्थान के जिला करौली के स्थित गांव भगतपुरा गुडला में आज दिनांक 20 मई 2025 को दलित अधिकार केंद्र करौली की ओर से सामाजिक आर्थिक विकास की योजनाओ ग्राम भगतपुरा गुड़ला करौली में जागरुकता बैठक का आयोजन सम्पन्न किया गया बैठक में दलित अधिकार केंद्र करौली के जिला समन्वयक श्री मीठा लाल जाटव ने सरकार द्वार संचलित योजना की जानकारी देते हुए बताया की किस की सरकार ने गरीब पत्र व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएँ संचलित की गई है जैसे खाद्य सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, pm आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना एकल नारी पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना अनुजा निगम योजना, नरेगा कानून आदि Yojnaon की जानकारी दी गाई व सरकार द्वार विभिन्न प्रकार की योजना संचलित की जा रही है लेकिन जानकारी का अभाव होने के कारण वंचित व पात्र लोग उक्त योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं आगे बताया की उक्त योजनाओं का समय पर पात्र व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं बैठक में वकील वीरेंद्र कुमार जाटव ने एससी एसटी विकास निधि अधिनियम 2022 व एससी एसटी एक्ट के बारे में बताया साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विजय जाटव,कार्यकर्ता फूलवती जाटव, राजेश जाटव, संतराम फौजी आदि समाज सेवीयो ने अपने-अपने विचार रखे और सभी गांवों के लोग मौजूद रहे।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।*