बाइक पर हाथ भट्टी की 73 लीटर अवैध कच्ची और जहरीली शराब तस्करी करते दो आरोपी किये गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि की गतिविधियों पर सतत निगाहें रखते हुए जिन पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के जिले के राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर बाईक पर हाथ भट्टी की 73 लीटर अवैध कच्ची व जहरीली शराब के साथ नशे के दो तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं ।
गौरतलब है कि आज दिनांक 23 मई 2025 को दोपहर में जिले के राघौगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नागनखेड़ी गांव तरफ से बिना नंबर की एक हीरो एसएफ डीलक्स मोटर सायकिल पर दो व्यक्ति बड़ी-बड़ी दो केनों में अवैध शराब लेकर सबरीनाथ के रास्ते से आ रहे हैं । थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की इस सूचना के मिलते ही राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन हमराह फोर्स के तत्काल सबरीनाथ रोड़ पर शमशान के पास पहुंचे और जहां पर छिपकर मोटर सायकिल के आने का इंतजार किया, कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताई हुलिये की मोटर सायकिल व व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्होंने पुलिस को देखते ही एकदम से मोटर सायकिल को मोड़कर वापस भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम अशरफ पुत्र अहमद अली उम्र 36 साल एवं अमजद पुत्र जुम्मन खांन उम्र 30 साल निवासी चौकी मौहल्ला राघौगढ़ जिला गुना के होना बताये । जिनकी बाइक पर बंधी हुई दोंनो केनों को चैक करने पर उनमें हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी होकर जहरीली प्रतीत हुई, जिसे माप करने पर दोंनो केनों में कुल 73 लीटर अवैध कच्ची और जहरीली शराब पाई गई । आरोपियों का यह कृत्य आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय होने से पुलिस द्वारा दोंनो को गिरफ्तार कर जिनसे बरामद 73 लीटर जहरीली अवैध शराब एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकिल को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 167/25 धारा 34(2), 34(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
अवैध शराब के विरूद्ध राघौगढ़ थाना पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन, आरक्षक बलभद्र चौहान, आरक्षक देवेन्द्र नरूका एवं आरक्षक हरवीर बागड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट