दतिया (पीतांबरा माई की नगरी) शहर में शराब की बिक्री, खरीद एवं सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दतिया पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अति, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं SDOP दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार बनोरिया द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भांडेर रोड, दतिया स्थित राजा यादव के निवास स्थान पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें शामिल है:-
– देसी शराब की 07 पेटियां (कुल 350 क्वार्टर)
– Bolt बीयर की 09 पेटियां (कुल 216 केन)
– Black Fort बीयर की 06 पेटियां (कुल 144 केन)
👉 कुल 243 लीटर अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹70,580/- है, जप्त की गई।
उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
मां पीतांबरा की नगरी में किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री, भंडारण प्रतिबंधित है। मां पीतांबरा की नगरी की गरिमा को बनाए रखने हेतु दतिया पुलिस कटिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील बनोरिया एवं हमराह फाॅर्स सउनि भंवर सिंह यादव, प्रधान आरक्षक 507 शिवकुमार, आरक्षक 663 रमन दुबे, आरक्षक 277 अतेंद्र रावत, आरक्षक 674 नंदकिशोर, आरक्षक 995 सादिक खान, आरक्षक 405 अनिल मौर्य,आरक्षक 164 दयानंद की सराहनीय भूमिका रही