
थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश कौशिक ने अधिनस्थों को साथ लेकर चलाया चेकिंग अभियान व संदिग्ध वाहन स्वामियों की ली तलाशी
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन पर थाना नई मंडी प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश कौशिक ने अधिनस्थों को साथ लेकर मुज़फ्फरनगर बाईपास के शेरनगर में यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया तथा वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहन स्वामियों के वाहनों के कागज चेक किया एवं संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली।वाहन चेकिंग में पुलिस के द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, फिटनेस सहित कई कागजातों की जांच की तथा चार पहिया वाहनों की डिक्की की तलाशी भी ली गई। वहीं वाहन के कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर कुछ वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत ई-चालान किया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़