ड्रीम गर्ल 2 न्यू पोस्टर पूजा बनकर जल्द रातों की नींद उड़ाने आ रहे हैं आयुष्मान खुराना

0
28
Ayushmann Khurrana is coming soon to give sleepless nights as Dream Girl 2 new poster Pooja
Ayushmann Khurrana is coming soon to give sleepless nights as Dream Girl 2 new poster Pooja

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने इंडस्ट्री में कई ऐसी हिट फिल्में दी हैं जिसके फैंस आज भी दीवाने हुए रहते हैं। ऐसे में अब आयुष्मान अपने एक और मूवी को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। जिसके मात्र एक पोस्टर देखने के बाद से फैंस एक्टर के लुक के दीवाने हुए जा रहे हैं।
दरअसल वायरल हो रहा आयुष्मान खुराना का यह लुक किसी और मूवी की नहीं बल्कि उनकी फ्रैंचाइजी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की हैं। दरअसल आयुष्मान की फिल्म का ये नया पोस्टर देख आपकी भी नजरे नहीं हट पाएंगी। दरअसल कुछ देर पहले ही आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें शिमरी ब्लू और मैरून लहंगे में एक्टर का फिगर देखते ही बन रहा है।इतना ही नहीं, लंबे बालों और पाउट करते हुए आयुष्मान खुराना का ये खूबसूरत लुक होश उड़ा देने वाला है। इसके अपोजिट मिरर में उनका एक और लुक है, जिसमें वह हाथ में लिपस्टिक पकड़े हुए हैरान परेशान नजर आ रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ये तो सिर्फ पहली झलक है। मिरर में चीजें जितनी दिखाई देती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत होती हैं।श् आयुष्मान खुराना की फिल्म श्ड्रीम गर्ल 2श् से फर्स्ट लुक देखकर फैंस उत्साहित हो गए हैं और कमेंट कर रहे हैं।
बता दे की आयुष्मान खुराना की फिल्म श्ड्रीम गर्लश् साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया था। इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। वही ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडेय नजर आने वाली हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। फिल्म की स्टोरी से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक सभी चीजें फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी। फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना ने पूजा नाम की लड़की का किरदार निभाकर लोगों का ध्यान खींचा था और एक बार फिर वह फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में पूजा का रोल करने वाले हैं। ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। ड्रीम गर्ल 2 को एकता कपूर बालाजी प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। इसी के साथ अब देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म श्ड्रीम गर्लश् की तरह ही क्या फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी लोगों का उतना ही एंटरटेन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here