गाड़ासरई विधुत कर्मियों ने भी जताया विरोध , नारेबाजी कर रखी अपनी माँग

0
109

प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश

गाड़ासरई- मध्य प्रदेश विद्युत वितरण विभाग में काम कर रहे कर्मचारी अधिकारी संगठनों ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और आउटसोर्स कर्मचारियों का कंपनी में संविलियन की मांग को लेकर आज गाड़ासरई बिजली ऑफिस में विधुतकर्मियो ने विरोध जताया । और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांग शाशन तक पहुचाने की कोशिश की है। वही विधुतकर्मियो के अनिश्चितकालीन काम बंद को लेकर आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोग अपने विधुत सम्बंधित काम लेकर विधुत ऑफिस पहुँच रहे है।पर ऑफिस बन्द होने के कारण उनके काम नही हो पा रहे है। वही आज गाड़ासरई विधुत और डिंडौरी सभी डीसी के सभी आउटसोर्स के संविदाकर्मियों जिसमें उच्च अधकारी भी सामिल थे ऑफिस में विरोध करने R. K. पचौरी ,सतेंद्र चौहान,रामकिशन सोनी, राहुल राज राठिया शाहिद कुरैशी, जुम्मन मसराम, अब्दुल हमीद,अन्सारी, राहुल पड़वार, भुवनेश्वर नन्दा, रवि वीरेन्द्र साहू रजक ,संजय बरमैया,सुजीत मर्सकोले, संदीप गोटीया, भूपेंद्र बिसेन जीवन उद्दे, एवम समस्त आउटसोर्स के साथ संविदा विधुतकर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here