गांव गुदाऊ में गाली गलौज को लेकर पडोसी दो पक्षो में हुआ ख़ूनी संघर्ष,दो महिलाये समेत 4 लोग घायल

0
33

फ़िरोज़ाबाद:- के थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ में गाली गलौज को लेकर पडोसी दो पक्षो में हुआ ख़ूनी संघर्ष,दो महिलाये समेत 4 लोग घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
पूरा मामला है गांव गुदाऊ का, जहाँ रविबार की देरशाम करीब साढ़े 7 बजे की घटना है,पडोसी दो पक्षो के जमकर लाठी डंडे चल गये, ख़ूनी संघर्ष में दोनों पक्षो की तरफ लोग घायल हुये, घटना की प्रष्टभूमि गाली गलौज को लेकर बतायी जा रही है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है घायलों के नाम मीरा देवी उसका बेटा बेटा सोलू और दूसरा पक्ष बबलू और उसकी पत्नी रानी देवी है।

रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here