भानपुरा गरोठ के निवासी कार्तिक वर्मा पिता अभय वर्मा ज्ञान मंदिर कमला सकलेजा स्कूल में कक्षा 10 वी का छात्र है।
प्रति वर्ष के अनुसार रामनवमी पर स्कूल में जन्म उत्सव और डांस प्रोग्राम रखा जिसमें।
भगवा रंग वाले गाने पर डांस किया और स्कूल के अन्य बच्चों ने भी जम कर मस्ती करी और डांस करा। उसी बात को लेकर।शिक्षक गुलाम ख्वाजा वारसी ने कार्तिक को पकड़ कर ले गए और कमरे में बंद कर दिया। छात्र का आरोप है की गुलाम ख्वाजा ने और उनके साथ शिक्षक फैजान शेख के साथ मिलकर कार्तिक को मारा और पीटा जिसमें कार्तिक के कान में से खून आने लगे। जिसमें कार्तिक के माथे पर और कान पर गम्भीर चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जिसमें हिन्दू मुस्लिम मामला सामने आया। दोनों शिक्षको के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनके विरुद्ध कार्रवाई कि जायेगी।जिसको लेकर भानपुरा गरोठ मैं जोर दार विरोध किया जा रहा है। दोनों शिक्षको को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। और कड़ी से कड़ी सजा मनजुरी हो। जिससे आगे से कोई भी ऐसा करने से पहले दस बार सोचे।
भानपुरा से इंडियन टीवी से विजय पंडित की रिपोर्ट