छतरपुर No 1 स्कूल के प्राचार्य एसके उपाध्याय का NSUI छात्र संगठन ने फूंका पुतला

0
29

जितेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर,उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के कक्षा 12वीं के छात्रों की टीसी काटने के मामले एवं नवमी के छात्र को डेढ़ माह तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद स्कूल में दाखला न करने को लेकर एनएसयूआई ने उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के बाहर प्रदर्शन किया एवं विद्यालय के अंदर प्राचार्य एसके उपाध्याय का पुतला फूंका और हिटलर शाही एवम तानाशाही के आरोप लगाए एवं ऐसे प्राचार्य को निलंबित किए जाने की मांग की, तो वहीं छात्र की टीसी काटने वाले छात्र की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल में किया गया था शाम को भर्ती, छात्र संगठन ने कहा कि यदि छात्र कोई घटना घटित करता है तो उसकी जवाब दे ही प्राचार्य एसके उपाध्याय की होगी, प्राचार्य द्वारा छात्र व उसके परिजनों के साथ की गई थी अभद्रता और बदसलुखी।विवेक अग्रवाल, सुमित चौरसिया, कृष्णकांत पटेल, विकास पाठक, मयंक यादव, विवेक ठाकुर,जितु तिवारी, बिट्टू बिंदुआ,हर्ष गौतम,राधा यादव, ख़ुशबू यादव, साक्षी व्यास, आयुष्य अर्जरिया, अभिनाश शर्मा, नीलेश,शिवम् शर्मा, कुलदेप शर्मा, सचिन पटेल, जीत यादव हरि राम पटेल, अनंत राम, राहुल यादव, दिनेश यादव, सौरभ शुक्ला, फरहान ख़ान, हर्षित, भूपेन्द्र शुवंश राज शर्मा, आकाश मिश्रा, लकी साहू, हिमांशु, उज्जवल, आनंद साहू,अजय यादव, रविकान्त,अमित आदि छात्र संगठन के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here