Follow Us

आईसीसी, मल्लापुरम केंद्र द्वारा सेमिनार आयोजित

अलीगढ़,08 दिसम्बर 2022 (यूएनएस)। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मल्लापुरम केंद्र, केरला की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) द्वारा ‘महिला सुरक्षा कानून और इसका महत्व’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो टीपी राजलक्ष्मी, भवन पालसर, कालीकट की प्रधानाचार्य ने आईसीसी का उद्घाटन किया और व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी निदेशक डॉ. शाहनवाज अहमद मलिक ने की। आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष डॉ नसीमा पीके ने छात्रों और कर्मचारियों को आईसीसी की संरचना और कार्यप्रणाली और आईसीसी की स्थापना के पीछे के विजन के बारे में बताया। इस अवसर पर आईसीसी का लोगो भी जारी किया गया। लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए लैंगिक असमानता पर एक लघु फिल्म ‘भेदभाव’ भी दिखाई गई। संगोष्ठी के प्रतिभागियों ने लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ शपथ ली और डॉ. मोहम्मद बशीर के, समन्वयक, शिक्षा विभाग ने इसे दर्शकों को पढ़कर सुनाया। अतिरिक्त लिंग चौंपियंसय सना नाज, अब्दुल हसीब और जिया फातिमा ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यवाही का संचालन असजद आलम और तूबा खान ने किया।

Leave a Comment