
अलीगढ,08 दिसम्बर 2022 (यूएनएस)। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया (अलीगढ़ शाखा) के सहयोग से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी), जवान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक चिकित्सा विभाग की अध्यक्ष, प्रोफेसर सायरा मेहनाज ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन, प्रोफेसर एम यू रब्बानी ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस प्रकार के और सहयोग होंगे। मुख्य अतिथि, एएमयू रजिस्ट्रार, मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने जमीनी स्तर पर एनीमिया के बारे में जागरूकता फैलाने और भविष्य में इस तरह के शिविरों के आयोजन के महत्व के बारे में बताया। मानद अतिथि तथा प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, जावेद सईद ने एनीमिया के उच्च प्रसार दर पर बात की और इसका इलाज प्रदान करने के लिए डॉक्टरों का आह्वान किया। जेएनएमसीएच के प्रिन्सिपल एवं सीेएमएस, प्रोफेसर राकेश भार्गव ने सामुदायिक स्तर पर काम के महत्व पर जोर दिया।
एओजीएस की अध्यक्ष, प्रोफेसर सीमा हकीम ने एनीमिया के दीर्घकालिक परिणामों पर बात की। स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में आने वाली महिलाओं को निःशुल्क देखा और उनकी जांच कर उचित उपचार किया गया। जांच भी निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर से 130 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लाभ उठाया। फाउंडेशन कोर्स से जुड़े जिन शिक्षकों ने आरएचटीसी,सीएचसी,आँगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया उनमें प्रोफेसर अतहर अंसारी, डॉ मोहम्मद सलमान शाह, डॉ अली जाफर अबेदी, डॉ तबस्सुम नवाब, डॉ नफीस फैजी शामिल थे।
मेंबर इंचार्ज, आरएचटीसी, डॉ. उज्मा इरम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।