*जरारूधाम,धौराज,हिरदेपुर,खजरी,छेबलादुबे,इमलीडोल लगेंगे बीएसएनएल के नये टावर,दमोह शहर मे शीघ्र ही 4जी सुविधा प्रारंभ होगी-मोन्टी रैकवार*
दमोह. कलाकार समिति की आज बैठक बीएसएनएल ऑफिस में आयोजित की गई जिसमें दूरसंचार सलाहकार समिति सांसद प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन,केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह,दूरसंचार सलाहकार समिति के सांसद प्रतिनिधि मोन्टी रैकवार,रणधीर दाहिया, दूरसंचार सलाहकार समिति के सह-अध्यक्ष जीएम श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई.सर्व प्रथम दूरसंचार सलाहकार समिति दमोह के सांसद प्रतिनिधियों व सहायता निज सचिव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.बैठक के शुभारम्भ अवसर पर दूरसंचार सलाहकार समिति के सह-अध्यक्ष जी.एम.श्रीवास्तव ने प्रकाश डालते हुए दूरसंचार सलाहकार समिति दमोह के द्वारा संचालित कार्य की जानकारी देकर बैठक का शुभारंभ हुआ.इस दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह ने जिले में चल रहे कार्यों की बिंदु बार समीक्षा की गई.दूरसंचार सलाहकार समिति के सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन ने कहाँ कि जबेरा,इमलीडोल में नया टावर शीघ्र ही लगाया जाए। सिंग्रामपुर,जबेरा,तेजगढ़,तेन्दूखेडा मे वाई-फाई हाॅटस्पाॅट 4जी व 3जी सेवाएं स्थापित की जावेंगी.दूरसंचार सलाहकार समिति के सांसद प्रतिनिधि मोन्टी रैकवार ने बैठक में बताया कि जिले में बीएसएनएल के से आम-जन को सुविधा मिले साथ ही मोबाईल कनेक्शन और लेंड लाईन कनेक्शन बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। श्री रैकवार ने नवीन प्रस्ताव रखा जिसमें उन्होंने मोबाइल टावर जरारूधाम, धौराज,खजरी,इमलीडोल,हिरदेपुर और छेबलादुबे नवीन टावर का प्रस्ताव रखा जिस पर समिति ने सर्वे सहमति से प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ दमोह शहरी क्षेत्र में भी 4जी सेवा शीघ्र मिले जिससे आम-जन को 4 जी सुविधा का लाभ मिल सके.दूरसंचार सलाहकार समिति सांसद प्रतिनिधि रणधीर दाहिया ने कहा कि शीघ्र ही मड़ियादो में 2जी और 4जी सुविधा का उपलब्ध होगी. गैसाबाद में बीएसएनएल की भूमि का सीमांकन होना चाहिए साथ ही सीमांकन उपरांत जो अतिक्रमण है उसको हटाया जाए।हटा क्षेत्र में ग्राम भैंसा,भिलोनी, टौरी,लकलका,विलाई और जेरठ मे सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है.बैठक का सफल संचालन विपुल श्रीवास्तव व आभार दूरसंचार सलाहकार समिति के सह अध्यक्ष गिरीश मोहन श्रीवास्तव के द्वारा व्यक्त किया गया. इस दौरान प्रमुख रूप से दूरसंचार सलाहकार समिति सांसद प्रतिनिधि द्वय रुपेश सेन,मोन्टी रैकवार,रणधीर दाहिया,गिरीश मोहन श्रीवास्तव,विपुल श्रीवास्तव,मनोज कुमार,अनिल बड़गिया की मौजूदगी रही.।।
*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश*