अजय भारद्वाज अलवर राजस्थान
रामगढ़ अलवर राजस्थान R.A.S बनने पर सौरभ अग्रवाल के घर वार शनिवार को रामगढ़ कस्बा निवासी भूतपूर्व सैनिक समाजसेवी जयराम मीणा अपने कई दर्जन साथियों के साथ सौरव अग्रवाल के घर पहुंचे सर्वप्रथम जयराम मीणा ने सौरव अग्रवाल को व उनके माता-पिता को बधाई दी इस मौके पर समाजसेवी जयराम मीणा ने कहा सौरव अग्रवाल ने अपने परिवार का ही नहीं पूरे रामगढ़ का नाम गोरांवित किया है समाजसेवी जयराम मीणा के द्वारासौरव अग्रवाल का साफा बांधकर श्याम बाबा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर एडवोकेटअमित भारद्वाज पत्रकार पूर्व पार्षद नगर पालिका रामगढ़ मुलायम सिंह यादव सतीश यादव दिनेश मीणा मोनू सेन मुकेश शर्मा युवा नेता तुलसीराम सैनी युवा नेता समीर खान इत्यादि मौजूद थे
रिपोर्ट अजय भारद्वाज अलवर राजस्थान