चिचोली नगर मंडल अध्यक्ष अमन आवलेकर ने अपने जन्मदिन को बनाया यादगार बांटे गरीबों को कंबल और मरीजों को फल फूरुट
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली भारतीय जनता पार्टी के युवा नगर मंडल अध्यक्ष अमन आवलेकर ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए अपनी युवा टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल फूरुट और गरम कपड़ों का वही बच्चों चाकलेट बिस्किट वितरीत की गयी साथ अमन आवलेकर वरिष्ठ नेता अनिल कुशवाह अमर सिंह राठौर संजय आवलेकर अमित पटेल अमन सिंह कुशवाह श्रीराम यादव भुपेंद्र कहार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीब परिवार मे जाकर जन्मदिन को यादगार बना गरम कपड़ों और कंबल वितरण किये गये जो चिचोली क्षेत्र में एक अलग ही पहल युवाओ मे आई है अमन आवलेकर को जन्मदिन की मित्रों और रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित की गई