मामला बबेरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरहनी गांव के तालाब का है जहां पर आज लगभग 2:00 बजे ट्रैक्टर स्वराज 742 गाड़ी नंबर यू, पी ,90 W ,8736 माता बदल निवासी गुजेनी अपने समधी रामदेव फौजी निवासी भांटी के यहां से धान लेकर बबेरू मंडी बेचने हेतु गया था धान बेचकर वापस गुजेनी जा रहा था तभी उमरहनी गांव के पास तालाब के किनारे एक बच्ची सौच क्रिया कर रही थी जैसे ही ट्रैक्टर निकला बच्ची दौड़कर सड़क पार किया जिससे बच्ची को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में ट्रॉली सहित पलट गया ड्राइवर की सूझबूझ के चलते ट्रैक्टर में सवार तीन लोग सभी सुरक्षित बच गए हैं ट्रैक्टर को देखते हुए यह लग रहा था की कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता था ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह तालाब में डूब गए वहीं पर पुलिस को सूचना मिलते ही बबेरू कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेन के माध्यम से ट्रैक्टर व ट्रॉली को निकलवाया तथा मामले की जांच में जुट गई है।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट