आनंद जिला युवासेना द्वारा महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
विद्यानगर : आणंद
हरिकिशनसिंह राजपूत
गोज्जो शारदा मंदिर स्कूल वल्लभ विद्यानगर में मुख्य अतिथि आनंद जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विपुलभाई पटेल की उपस्थिति में किया गया।

अध्यक्ष श्री रघुभाई भरवाड़, गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष युवा श्री हरेशभाई राठौड़, विद्यानगर शहर अध्यक्ष श्री तेजशभाई पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाशभाई माछी, पार्षद, विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती रीताबेन पटेल, प्रशिक्षक श्रीमती दर्शनाबेन ठक्कर, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
