शुक्लागंज, गंगा घाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आजाद नगर के ग्राम कटहा दल नारायणपुर के पास खंती में शाल में लिपटी हुई अधजली लाश आस पास के लोगों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना आस पास फैल गई जिससे वहां पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गया। और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सका जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजाद मार्ग स्थित कटहा दल नारायणपुर गांव के पास एक 40 वर्षीय युवक का शव अधजली हालत में खंती में पड़ा हुआ देखा गया था। सुबह आवागमन होने पर ग्रामीणों को उसका पता चला शव को देख कर लग रहा था।कि बहुत ही बेरहमी ढंग से उसकी हत्या कर दी गई है और पहचान छुपाने के लिए चेहरे और शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया गया हो। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना अस्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जिसके बाद इलाकाई लोगों से पूछताछ कर जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सका।
इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्टिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव