सरगुजा ब्यूरो चीफ सूरज कुमार
दिनाक – 13/06/2024
लखनपुर/ सरगुजा
कुवंरपुर जलाशय में अज्ञात महिला के शव मिलने से सनसनी तहकीकात करने जुटी पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर जलाशय में 13 जून दिन गुरुवार को एक अज्ञात महिला के तैरती लाश मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फ़ैल गई है। महिला की उम्र तकरीबन 30-35 साल के आसपास होगी तथा लाश एक दो दिन पहले की लग रही है।
महिला कौन है? कहां की रहने वाली है ? महिला की मौत खुदकुशी है या क़त्ल ? इन तमाम सवालो के जवाब अनसुलझे अस्पष्ट है। प्रत्येक्ष दर्शियों ने कुंवरपुर बांध में महिला के लाश देखे जाने की इतिला थाना लखनपुर में दे दिया है। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल महिला के लाश को अपने कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ करते हुए पहचान कराने में जुटी हुई है। शिनाख्ती के बाद ही साफ़ हो सकेगी कि महिला कौन है। पुलिस का मानना है जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वजह का खुलासा हो सकेगा।