जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है। चुनाव मैदान में नेताओ के अलावा ऑफिसर भी नजर आएंगे। कुछ तो नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव में उतर रहे हैं। अखनूर से ऐसा ही एक चेहरा जम्मू कश्मीर पुलिस के 1999 बैच के एसएसपी ऑफिसर मोहन लाल भगत जी का सामने आ रहा मोहन लाल ने गृह विभाग को इस्तीफे से संबंधित दस्तावेज सौंप दिए हैं।
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अखनूर सीट पर वह भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं।
भाजपा कथित तौर पर अनुभवी पुलिस अधिकारी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में वह अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। बता दें कि मोहन लाल को रिटायर होने में अभी दो बर्ष रह गए हैं। वह पिछले कई महीनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी अपना हिस्सा ले रहे थे और आम लोगों से अपना तालमेल बढ़ा रहे हैं।