केन्दुझर जिले में राज्य स्तरीय सनातन धर्म सम्मेलन आयोजित किया गया।
—————————————————-
राज्य स्तरीय सनातन धर्म सम्मेलन आयोजित केन्दुझरगढ़: 11-08-2024: आर्य संस्कृति सुरक्षा परिषद के अनुकूल 11 अगस्त रविवार को केन्दुझरगढ़ स्थित गुजराती समाज सभागृह में राज्य स्तरीय सनातन धर्म सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में केन्दुझरगढ़ पौराध्यक्षा श्रीमती निकू साहू ने भाग लिया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विपिन बिहारी मिश्र, मुख्य वक्ता के रूप में संग्राम आचार्य और निमंत्रित अतिथि के रूप में कैलाश पंडा, विरजा मिश्र, मधुसूदन मिश्र, पीतबास पंडा, विजय पाणिग्रही, कृतिबास रथ, निरंजन दास, मनोरंजन पाधी, ब्रजकिशोर महापात्र, देवब्रत पाती, सुबाहू कुमार दास, देव पाती और रश्मिरंजन पंडा प्रमुख ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण और गोपूजन के साथ हुई, जिसके बाद वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा सामूहिक वेद पाठ किया गया और अतिथियों ने उद्घाटन प्रदीप प्रज्वलन किया। वर्तमान स्थिति में धर्म को लेकर विद्वेष और हिंसा देखी जा रही है, ऐसे में जाति, वर्ण के भेदभाव के बिना सभी सनातन धर्मावलंबी भाई-बहन एकत्र होना उचित है, ऐसा अतिथियों ने कहा।
कार्यक्रम में भारतवर्ष में आर्य संस्कृति और सनातन धर्म की सुरक्षा, मठ मंदिरों के संरक्षण, भगवत टुङ्गीर के पुनरुद्धार से संबंधित चर्चा की गई। इस अवसर पर केन्दुझर सेवा फाउंडेशन के राजेश कुमार राणा, प्रयास सद्भावना परिवार के चंडीप्रसाद पटनायक, भरसा परिवार के लम्बोदर महांत और केन्दुझर खबर के संपादक देवीशंकर दास को सम्मानित किया गया। ओडिशा के विशिष्ट वास्तुविद डॉ गणपति धन्यवाद अर्पण किए और सभा का संचालन किया।
संवाददाता: ब्यूरो चिप पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)