जिला व्यापारी महासंघ ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन!
दमोह : कोविड-19 महामारी के चलते आज देश के बहुत ही हालत खराब होते जा रहे हैं। उसी की रोकथाम के लिए सारे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। जिस कारण हमारे दमोह जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया। लॉकडाउन लगने के कारण लगभग जो 30 से 40 परसेंट व्यापारी है वह अपना जीवन यापन किराए की दुकान लेकर चला रहे हैं। पर लॉकडाउन के चलते अभी उन्हें व्यापार तो दूर की चीज अपने घर का पालन पोषण करने में भी बहुत परेशानी हो रही है। व्यापारियों के पास जो कर्मचारी एवं उनके परिवार भी जिन व्यापारियों से जुड़े हुए हैं उनका भी पालन पोषण करने में बहुत परेशानियां होती हैं। इन्हीं सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जिला में व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव प्रतिनिधिमंडल के साथ शासन के नियमों का पालन करते हुए आज ज्ञापन सौंपा। जिसमें व्यापारियों की बहुत सारी समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया एवं कलेक्टर महोदय से कहा कि हम सभी व्यापारियों को कुछ समय दिया जाए। जिसमें हम सब व्यापारी अपनी दुकानें खोलकर अपना व्यापार चला सके एवं अपने कर्मचारियों का घर भी चला सके।
व्यापारी महासंघ के महामंत्री बंटू गांगरा द्वारा बताया गया कि कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया है कि चार-पांच दिन में ऊपर से बात करने के उपरांत आप सभी की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे तथा जो भी टाइम सभी व्यापारियों के हित में एवं कोविड-19 के अंतर्गत प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार निकलेगा वह आपको प्रशासन द्वारा आदेशित किया जाएगा।
व्यापारी महासंघ के सचिव प्रेम आहूजा ने बताया कि नवागत कलेक्टर को जिला व्यापारी महासंघ की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उसके बाद कलेक्टर महोदय को व्यापारियों की सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने भी सभी की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
जिला व्यापारी महासंघ के मीडिया प्रभारी अनुराग बजाज के द्वारा जानकारी दी गई कि जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव द्वारा नवागत कलेक्टर को ज्ञापन एवं चर्चा उपरांत नवागत जिला अधीक्षक महोदय को भी दमोह जिले में पदस्थ होने की शुभकामनाएं प्रेषित कर दमोह जिले में लॉक डॉउन के अंतर्गत हो रही समस्याओं जिले के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया जिला अधीक्षक महोदय ने भी आश्वासन दिया कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी जिला अधीक्षक महोदय ने जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव से कहां की कोरोना वैक्सीन के लिए भी लोगों को आप के व्यापारी द्वारा जागरूक किया जाए।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
