इस भीषण गर्मी मैं बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण रहवासी सचिव सरपंच ना तों पीएचई विभाग संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
*कटनी* सलैया कुहारी ग्राम पंचायत में मूलभूत समस्याओं का लगा है अंबार इस गांव में कई वर्षों से ना तो साफ सफाई हुई और ना ही यहां के नागरिकों की समस्या ना ही सरपंच और ना ही सचिव ने नहीं सुनी ग्रामीणों रहवासी महिलाओं की समस्या ग्रामीणों महिलाओं ने बताया कि हमारे गांव को ए.सी.सी सीएसआर के द्वारा पानी की टंकी की व्यवस्था साथ ही हजारों मीटर पाइप की व्यवस्था भी की थी लेकिन आज दिनांक तक सरपंच और सचिव ने पानी की व्यवस्था नहीं की
ग्रामीणों रहवासी महिलाओं ने बताया कई वर्षों से पानी की बहुत भारी ही समस्या हो रही है मीडिया से पहले ग्रामीण महिलाओं ने अपनी व्यथा सुनाई नहीं सुनी सचिव, ना सरपंच इस भीषण गर्मी मैं बूंद बूंद पानी के लिए हम ग्राम वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नालियों की नहीं हो रही सफाई एवं शौचालयों मे किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है न ही पीने योग्य पानी हैं हेड पंपों के बीचो बीच फैली है गंदगी हेड पंपों से निकल रहा है प्रदूषित पानी उसी प्रदूषित पानी को पी रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे।
*रिपोर्ट= ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी एवं शंतशरण सिंह*