विशाल जैन की खास खबर उज्जैन से।
सकल दिगंबर जैन समाज की कोविड 19 रोगियों की सेवा की सराहना एवम अंशदान की पेशकश — कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय
तराना विधायक महेश परमार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी, पूर्व पार्षद रवि राय, पूर्व सेवादल जिलाअध्यक्ष बृजमोहन गहलोत, पूर्व निर्वाचित सदस्य म प्र वक्फ बोर्ड रियाज खान आज रामलाल मालवीय के साथ सेवा प्रकल्प का अवलोकन किया। इन सेवा कार्यो में बाह्य रोगी परामर्श केंद्र, कोविड रोगी परिजनों की निशुल्क भोजन शामिल है। सभी कांग्रेस जन ने सकल दिगंबर जैन समाज की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और अपनी तरफ से सेवा कार्यो के लिए राम लाल जी , ब्रजमोहन गहलोत , रियाज़ खान प्रत्येक ने ग्यारह हजार के चेक को स्वीकार करने का आग्रह सेवा संचालक सदस्यों से किया । जिसे दिगंबर जैन समाज ने हाथ जोड़कर कर धन्यवाद के साथ ही तुरंत वापस कर दिया। सेवा कार्य संचालकों ने बताया कि सकल समाज से पूर्व से ही समाज जनो के अलावा किसी भी राजनीतिक दल, संघ ,संगठन और गैर जैन समाज से सहयोग राशि ,निधि अंश स्वीकार करने पर प्रतिबंध लगाया था । इसके पीछे उद्देश्य राजनीति से बचना और उद्देश्य की पवित्रता बनाये रखना है। इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा ,कांग्रेस ,सेवा भारती, कांग्रेस सेवादल के साथ ही अन्य समाज से किसी भी प्रकार से धन ,सामग्री आदि ग्रहण नही किया है। समाज द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर और पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रटर भी विगत दिनो तक कोविड रोगियों को निशुल्क उपलब्ध कराए गए है।
उज्जैन।।सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा इन दिनों कोरॉना काल के अंतर्गत सेवा का संकल्प लिया है एवं अनेक प्रकार से सभी वर्गों के लिए निरंतर समाज सेवा का कार्य जारी है जिसमें प्रमुख रुप से निशुल्क भोजन शाला, निशुल्क भाप केंद्र, निशुल्क मरीजों के परिजनों को रोकने की आवास व्यवस्था,ओपीडी केंद्र, डॉक्टरों से सलाह मशवरा एवं बीमारी के लिए हर संभव मदद, ऑक्सीजन मशीन, गैस सिलेंडर, टीकाकरण कार्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज फ्रीगंज में विराजित आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य साध्य सागर जी महाराज एवं आराध्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से निरंतर सेवा कार्य प्रारंभ है
आज सहवाग के इस कार्य के लिए विधायक रामलाल मालवीय, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिला कांग्रेस कमल पटेल, युवक कांग्रेस भरत जोशी, रवि राय, बृजमोहन गहलोत, रियाज खान, जितेंद्र तिलकर, वरुण शर्मा, म पहुंचे और यह शंका भोजनशाला का अवलोकन किया तत्पश्चात संपूर्ण कार्य योजना देखते हुए विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि दिगंबर जैन समाज हमेशा हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहता है और इस बार भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं मैं आपके साथ तन मन धन से पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं कोई भी आवश्यकता हो तो मुझे तुरंत बताएं दिगंबर जैन समाज और सेवा भारती द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है जिसकी हम सराहना करते हैं ऐसे समय में लोगों की मदद करना ही सबसे आवश्यक कार्य है
कार्यक्रम में विशेष रूप से अशोक जैन चाय वाले, धर्मेंद्र सेठी, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, डॉ. सचिन कासलीवाल, अनुराग जैन, प्रसन्न बिलाला, प्रवीन रावत एवं समाज के अनिल कासलीवाल, नितिन डोषी,संजय कासलीवाल, चंद्रशेखर गंगवाल, अंतिम जैन विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट ,अंतिम विनायका,सुनील सोगानी ,दिलीप सोगानी, सुनित छाबड़ा, सुनील कासलीवाल वस्त्रलोक, राजेंद्र सोनी, सुधीर चांदवड, हितेश सेठी, गोलू सेठी आदि कई लोग मौजूद थे।
बाईट:–
तराना विधायक महेश परमार, घटिया विधायक रामलाल मालवीय, पूर्व पार्षद रवि राय