नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन हर संवेदनशील जगहों पर निरंतर जांच अभियान के साथ साथ छापामारी कर रही है। आज तड़के उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गठित एक जांच टीम लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में औचक निरीक्षण करने पहुंची।विधान सभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन हर पहलुओं पर अपनी नजर बनाए हुए है। आज तड़के सुबह 6 बजे केंद्रीय कारा के औचक निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह समेत सदर एसडीएम श्री अशोक कुमार समेत 8 दंडाधिकारी एवं लगभग 100 पुलिस के जवान औचक निरीक्षण की कारवाई में मौजूद रहे। यह निरीक्षण की कारवाई लगभग ढाई घंटे तक चली।
इस औचक निरीक्षण की कारवाई में जिला प्रशासन की टीम ने केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन,बैरक व अन्य जगहों का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने निरीक्षण की कारवाई के उपरान्त बताया कि नियमित अंतराल में जेल का औचक निरीक्षण किया जाता है। जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर हर बिंदुओं पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। उन्होंने बताया की इस निरीक्षण की कारवाई के दौरान कोई भी अतिगंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि विस चुनाव 2024 के भी तिथि जारी हो गई है इसे लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश प्राप्त है ताकि इस प्रकार की घटना को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि यह औचक निरीक्षण की कारवाई की गई है,यह एक रूटीन जांच प्रक्रिया भी है जो हर एक या दो माह में की जाती है। आगामी चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संदर्भ में यह महत्त्वपूर्ण कारवाई थी।
निरीक्षण के क्रम में किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है दंडाधिकारी रहे मौजुद, नीतू सिंह,बीडीओ सदर जितेंद्र कुमार मंडल,बीडीओ बड़कागांव, शिव बालक कुमार, कटकमदाग बीडीओ सना उस्मानी, कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रेम कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी, नवीन भूषण कुल्लू, कार्यपालक दंडाधिकारी मौजूद रहे।