
हजारीबाग संवाददाता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में किया ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन, विधानसभावार आवंटित किये गए ईवीएम
हजारीबाग:विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी में किया गया । रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, नॉमिनेशन की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया समझाई गई । रेंडमाइजेशन में जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र 20 बरकट्ठा,21 बरही,24 मांडू एवं 25 हजारीबाग के मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार आरक्षित सहित एफएलसी बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया। सभी मतदान केन्द्रों के लिए 4227 बीयू, 2335 सीयू एवं 2528 वीवीपैट आवंटित किए गए । इस दौरान उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद,एसी संतोष कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,रिटर्निंग ऑफिसर सह SDM सदर (विधानसभा क्षेत्र) अशोक कुमार समेत राजनीतिक दलों से सीपीआई(M) से गणेश सीटू, बीएसपी से राजेश कुमार, राजेडी से प्रदीप कुमार मेहता, कांग्रेस से अनिल राम भुइयां, आजसू से आनंद सिंह, जेएमएम से सुनील कुमार शर्मा, बीजेपी से जयनारायण प्रसाद, आप से शशि सिंह मौजूद थे।