फलको मंदिर परिसर में लगे एक चंदन पेड़ काट ले गए चोर दूसरा कटा कटाया खड़ा छोड़ गए,
जबेरा थाना क्षेत्र की सिग्रामपुर चौकी अंतर्गत एन एच ए आई 34 से लगा हुआ रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व सिग्रामपुर के फलको मंदिर परिसर में लाखों की कीमत के एक चंदन के पेड़ की चोरी सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसके चलते हैं सिग्रामपुर के साथ आसपास क्षेत्र के लोगों में दहशत बना हुआ है । गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने फलको मंदिर के परिसर में धावा बोलकर एक 15 वर्ष पुराना15 फीट लंबा चंदन के पेड़ की कटाई कर ले गए । जिसकी कीमत लाखों रुपए का आसपास बताई जा रही है दूसरा पेड़ 12 वर्ष पुराना करीब 12 फीट का कटा कटाया खड़ा छोड़ गए जिससे सिग्रामपुर सही आसपास क्षेत्र में अज्ञात चोरों का दहशत लोगों में बना हुआ है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने फलको मंदिर में 15 वर्ष पूर्व महंत जगदीश दास महाराज के द्वारा लगाए गए। एक चंदन के पेड़ की आरा से कटाई कर ले गए । जिसकी कीमत लाखों रुपए के आसपास ग्रामीणों के द्वारा बताई जा रही है । इस मामले में मंदिर के महंत जगदीश महाराज द्वारा पुलिस द्वारा सूचना दी गई है । मंदिर परिसर में लगे एक पेड़ को काटकर मंदिर से करीब आधा किमी दूर अज्ञात चोरों द्वारा चंदन के पेड़ के टुकड़े करके उसके छिलका अलग किए गए है यहां शराब की बोतलें भी पड़ी हुई जिसे अनुमान लगाया जा रहा है पहले अज्ञात चोर मंदिर से चंदन के पेड़ काटकर ले गए होंगे फिर छोटे-छोटे टुकड़े करके किसी वाहन से ले गए होंगे 15 फीट लंबा चंदन का पेड़ काटने के बाद जमीन गिरने की आवाज नहीं आई इससे चंदन के पेड़ कटाई और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों की संख्या करीब आधा दर्जन होगी वही दूसरा कटा कटाया पेड़ छोड़ गए है मंदिर के महंत के कमरे से लगा हुआ था और महंत जी जागने के डर पेड़ छोड़ चले गए है जिसकी जानकारी मंदिर के महंत जगदीशमहाराज को सुबह सुबह उठने पर लगी ओर खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई गुबरा सिग्रामपुर आसपास क्षेत्र के लोग मंदिर में जमा हो गए है।
रिपोर्टर
सुनील कुमार शुक्ला
दमोह, सिंग्रामपुर