राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ,जन आंदोलन कैंपेन की दिशा में आज ,जिला क्षय रोग केंद्र की एक टीम ,पुलिस लाइन कैंपस में ,निर्माणाधीन पुलिसकर्मियों के आवास मैं कार्य कर रहे ,मजदूरों को टीबी के रोग के निदान और उनके लक्षण जैसी जानकारी देने के लिए पहुंची,
जिला क्षय रोग केंद्र के ,सीनियर सुपरवाइजर, राजेश कुमार गंगवार के द्वारा कार्य कर रहे मजदूर और सारे वर्करों को समझाया गया कि किसी को 2 हफ्ते से अधिक खांसी आती हो तो उसको टीबी हो सकती है, टी0बी0 अस्पताल के द्वारा उनकी वहीं पर जांच की जाएगी और सारी दवाइयां उनको ,मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी और भारत सरकार के द्वारा *पोषण भत्ते के रूप में प्रदान की जा रहे ,₹500 भी उनके खाते में भेजे जाएंगे, वहां कार्य करने वाले कामगारों को टीबी रोग के लक्षण और उनके निदान की संपूर्ण जानकारी दी गई और कोई भी समस्या होने पर जिला क्षय रोग केंद्र पीलीभीत पर संपर्क करने को समझाया गया और कहा गया कि उनकी पूरी मदद की जाएगी ,
इस जिला क्षय रोग टीम में जिला छय रोग केंद्र के लैब सुपरवाइजर शेर सिंह चौहान भी मौजूद रहे. *शेर सिंह चौहान के द्वारा ,कोरोनावायरस के बारे में भी विस्तार से समझाया गया और उनको *वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया उनको समझाया गया कि कोरोनावायरस के बचाव लिए *वैक्सीन जरूरी है , *वैक्सीन ही एकमात्र जरिया है जिसके जरिए हमको कोरोना जैसी घातक बीमारी से अपना और अपने परिवार और अपने समाज का बचाव कर सकते हैं.
जिला क्षय रोग केंद्र की टीम के द्वारा टीबी और कोरोनावायरस के निदान की जानकारी दी गई।
पीलीभीत से अवनीश कुमार ब्योरा चीफ़ इडियन टीवी न्यूज़