Follow Us

अवैध खनन कर गैर वानिकी तरीके से क्रेशर संचालन करने वाले आरोपी भोपाल व सीताराम सहित चालक मुकीम गिरफ्तार

भिवाड़ी मनोज गुप्ता भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने अवैध खनन कर गैर वानिकी तरीके से क्रेशर संचालन करने वाले आरोपी भोपाल व सीताराम सहित चालक मुकीम को गिरफ्तार किया गया। चौपानकी थानाधिकारी नन्दलाल ने बताया कि मुकदमा हाजा में वन विभाग टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुल्जिमान भोपाल सिंह भाटी व सीताराम सुनियोजित तरीका से वन रूध इन्दौर पहाड गण्डवा में अवैध रूप से जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन किया जाकर पत्थर का खनन क्षेत्र से चोरी कर परिवहन किया जाकर उक्त वर्णित केशर मालिक द्वारा मिली भगत कर अवैध खनन में सहयोग किया जाकर वन उपज पत्थर चोरी कर केशर मशीन द्वारा पत्थरो को पीसकर डस्ट व रोडी बनाकर अवैध तरीके स चोरी छुपे बेचान करना व वन सम्पदा सरकारी सम्पत्ति को क्षति कर बडा भारी राजस्व का नुकसान पहुंचाने का कृत्य कारित किया गया पूर्व में भी उक्त अवैध खननकर्ताओ के विरूद्ध टीम द्वारा अवैध खनन स्थलों पर दबिस दी जाती है। तो मौके से भगाकर ट्रैक्टर आदि अवैध खनन में लिप्त वाहन को उक्त क्रेशर परिसर में छिप जाते है। एंव केशर गैर वानीकी गतिविधियो में पूर्णतय लिप्त पायी गई। जिस पर मुल्जिमों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुल्जिम भोपाल सिंह भाटी पुत्र प्रहलाद सिंह भाटी निवासी 2 / 46 विवेकानन्द नगर अलवर थाना अरावली विहार जिला अलवर, सीताराम पुत्र भागीरथ सिंह जाति जाट ग्राम बुढानिया थाना मण्डरेला जिला झुन्झुनू राज0 व चालक मुकीम पुत्र फजरू जाति मेव उम्र 24 साल निवासी गण्डवा थाना चौपानकी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment