रायसेन की फोरलेन सड़क के बाद अब नाला निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार, लोग परेशान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, जहां फोरलेन सड़क निर्माण में जमकर हुए घटिया निर्माण पर सवाल खड़े हुए वहीं नवनिर्मित सड़क भी जगह-जगह से धंसक गई है, वहीं सड़क किनारे बनाए जा रहे नाला निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, जिसकी वजह से अब स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं, विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार का खेल रायसेन शहर में जारी है|
रिपोर्ट:-उपेंद्र कुमार गौतम