
इसी को कहते हैं समर्पण!देर रात 2.00 बजे भी पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर लोगो की परेशानियों को हल करवाने के लिए टूटे सीवर के ढक्कन बदलवाने में रहे मशगूल,खराब ट्यूबवेलों की भी देर शाम तक करवाई मरम्मत ईदुल अजहा पर लोगो को ना आए कोई परेशानी!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर लोगो के लिए पूरी तरह समर्पित है देर रात 2.00 बजे भी सराय फैज अली भैया बाग और मछुआरा मोहल्ले के टूटे सीवर के ढक्कनो को बदलवाने का काम खुद खड़े होकर करवाया प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान और पुरानी मंडी का खराब मिनी ट्यूबवेल को भी देर शाम तक चालू करवा दिया गया पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि उनका और उनकी टीम का प्रयास है कि कोई भी त्यौहार हो उसमें कोई भी कमी रहनी नहीं चाहिए लोगो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलवाना उनका मकसद है मंसूर ने बताया कि कुछ साथी परेशान भी रहते है कि वो काम करवाने की फोटो या वीडियो क्यों डालते है उसके पीछे का यही कारण है कि लोग भी मोटिवेट होकर लोगो के काम करे खाली फेस बुक या वॉट्सएप के नेता ना बने जमीन पर काम करे पार्षद मंसूर बदर ने क्षेत्रवासियों की और से मेयर/नगर आयुक्त और महाप्रबंधक जल का शौकिया अदा किया इस मौके पर मारूफ बदर,सोनू जैदी,पप्पू साहब,रिहान खान,बिलाल अंसारी,इमरान मंत्री,नानू चौधरी,शाह हारून जुबैरी,नय्यर जुबैरी मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़