मनरेगा का काम जेसीबी मशीन से खुलेंआम हो रहा है जो मजदूरों से होना था वह आप खुद देख लो किस से हो रहा है।कुलरिया पंचायत में सरपंच सचिव ने मजदूरों के हक पर डाला ढाका खुलेआम लाखों रुपये अपनी जेब में भरे सरपंच सचिव ने कुलरिया पंचायत में नरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार जिसपर ग्रामीणजनो ने मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन और कई पोडल पर की शिकायत।की शिकायत।