*लड़ते हुए 2 गोवंश नाले में गिरे,पालिका प्रशासन एवं गोरक्षा दल की सहायता से निकला बाहर*

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा की रिपोर्ट

*लड़ते हुए 2 गोवंश नाले में गिरे,पालिका प्रशासन एवं गोरक्षा दल की सहायता से निकला बाहर*

कठूमर :- खेरली अंकित अग्रवाल ने बताया कि कस्बे में आज 2 गोवंश नंदी लड़ते हुए नाले में गिर गए जिन्हें नगरपालिका खेरली व गोरक्षा दल के के कर्मचारियों द्वारा नाले में से निकल लिया
जानकारी के अनुसार खेरली कस्बे के वार्ड नंबर 23 में 2 नंदी आपस में लड़ने लगे जिसे देख वार्ड वासियों ने उन्हें दूर भागने का प्रयास किया लेकिन दोनो को खूंखारी से लड़ते देख लोग भी पीछे हट गए लड़ते हुए दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए एवं एक नंदी नाले में गिर गया वार्ड के लोगो ने नाले में गिरे हुए नंदी को देख सूचना नगरपालिका एवं गोरक्षा सेवा दल के अध्यक्ष चंदू मीना को दी
सूचना मिलते ही नगरपालिका कर्मचारी एवं गोरक्षा दल के चंदू मीना अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे एवं जीवित ही नंदी को नाले से बाहर निकल लिया
मौके पर नंदी को निकालने में नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ गोरक्षा दल के चंदू मीना, बबलू, खेमा, जगवीर, कन्हैया, पवन, रवि एवं विक्रम सहित अनेक लोग मौजूद थे
ज्ञात रहे गोरक्षा दल ने कुछ दिन पूर्व पुलिस के साथ 35 गोवंशो से भरे कंटेनर को गोतस्करो से छुड़ाने में मदद की थी।

Leave a Comment