
*जनपद फतेहपुर/उत्तर प्रदेश*।।:-
*दर्जनों गांवों को हाईवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग कई सालों से ध्वस्त बरसात में*।।:-
*फतेहपुर का बिलन्दा अतरहा मार्ग कई सालों से ध्वस्त पड़ा हुआ है, बरसात में तो स्थिति और भी बद्तर हो गई है, राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है*।।:-
*फतेहपुर*।।:-
बिलन्दा अतरहा
प्रदेश में भाजपा की सरकार को बने हुए क़रीब साढ़े चार बरस का समय बीत गया है। वादा था प्रदेश की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का लेकिन यहाँ सभी की कौन कहे जब मुख्य मार्ग ही दलदल में तब्दील हों! जी हाँ फतेहपुर का बिलन्दा अतरहा मार्ग जो दर्जनों गांवों को हाइवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है कई सालों से ध्वस्त है हर साल बरसात में स्थित बद से बद्तर हो जाती है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
शहर जानें के लिए हर रोज सैकड़ों लोग इस रोड से आवागमन करतें हैं लेकिन बरसात के दिनों में कीचड़, दलदल औऱ रोड में बने गड्ढों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मजबूरी में रोड से निकलने वाले राहगीर ऐसी दलदल वाली रोड पर बाइक, साईकिल आदि से फिसलकर गिर रहें हैं ।।
भाजपा को होगा तगड़ा नुकसान..
रोड की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण मौजूदा सरकार औऱ अपने क्षेत्रीय विधायक से खासे नाराज बताए जा रहें हैं।लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार के पूरे पाँच साल बीतने को हैं लेकिन इस रोड की सुध नहीं ली गई। क्षेत्रीय विधायक जो कि सत्ताधारी दल से ही चुने गए हैं उन्होंने भी इस रोड को लेकर गम्भीरता नहीं दिखाई।कई बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा अवगत भी कराया गया औऱ वह खुद भी कई बार इस रोड से निकल चुके हैं लेकिन अब तक इसके बारे में नहीं सोचा।ग्रामीणों का कहना है-‘जब रोड नहीं तो वोट नहीं’।
जीएमआर कम्पनी भी है वज़ह..
रेलवे के दोहरीकरण का काम करा रही जीएमआर कम्पनी भी इस रोड के दुर्गति के लिए जिम्मेदार है। जब से कम्पनी का प्लांट एकारी रेलवे नाका के पास लगा है तब से रोड औऱ भी ज्यादा नष्ट हो गई है।हर रोज़ इसी रोड से बड़ी संख्या में ओवरलोड भारी वाहन प्लांट तक गिट्टी, सरिया, मोरम आदि लेकर जाते हैं जिसके चलते जो रोड थोड़ा बहुत बची भी थी इन ओवरलोड वाहनों के आवागमन से उखड़ गई है। कम्पनी के इसी रैवये के खिलाफ कई बार ग्रामीणों द्वारा प्लांट का घेराव किया गया रोड जाम की गई लेकिन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया जाता रहा है।
इस मामले में भाजपा के सदर विधायक विक्रम सिंह से बातचीत कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है ।।:-
*जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल*।।:-