शुक्ला अस्पताल अमलोह के वैद्य गुंजन मिश्रा और डॉ. शुक्ला ने लगाया चिकित्सा शिविर
संत बाबा दलवारा सिंह रोहिसर साहिब वाले ने वैद्य गुंजन मिश्रा को किया सम्मानित
अमलोह(अजय कुमार)
समाजसेवी डॉ. रघबीर शुक्ला के नाभा रोड अमलोह स्थित शुक्ला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए प्रसिद्ध वैद्य गुंजन मिश्रा, डॉ. रघबीर शुक्ला और डॉ. शशि शुक्ला द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संत बाबा दलवारा सिंह रोहिसर साहिब वाले ने विशेष रूप से भाग लिया और इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरुओं ने इस सेवा को सर्वश्रेष्ठ सेवा कहा है, इसलिए जरूरतमंदों की मदद के लिए समय-समय पर ऐसे कार्य करना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने वैद्य गुंजन मिश्रा का भी विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर लगभग 100 मरीजों की जांच की गई और जरूरतमंदों को दवाइयाँ दी गईं। डॉ. शुक्ला ने लोगों को मौसमी सब्जियों और फलों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी के राष्ट्रीय सदस्य एडवोकेट सुखविंदर सिंह सुक्खी, आढ़ती शेर सिंह, सिमरजीत कौर, कुलदीप सिंह, अमरीक सिंह नंबरदार, करमजीत सिंह, नीना रानी व विशाल वालिया पटियाला आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन: वैद गुंजन मिश्रा को सम्मानित करते संत बाबा दलवारा सिंह रोहिसर साहिब वाले, साथ में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रघबीर शुक्ला व अन्य।